हीरोपंती- 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

टाइगर श्रॉफ, तारा सुतरिया और नवाजुद्दीन सिद्द्की की फिल्म हीरोपंती 2 का ट्रेलर गुरुवार को मेकर्स ने जारी कर दिया है। फिल्म के इस ट्रेलर को टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा-‘बबलू ढूंढने से नहीं, किस्मत से मिलता है। डबल एक्शन, डबल ड्रामा, डबल एंटरटेनमेंट, डबल ‘द हीरोपंती’। और आपकी किस्मत है अच्छी, क्योंकि आ रहा हूँ मैं मिलने आपसे इस ईद पर। ‘हीरोपंती 2′ का ट्रेलर आ गया है!’

‘हीरोपंती 2’ में नवाजुद्दीन सिद्द्की विलेन के किरदार में हैं।ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि हीरोपंती 2 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का किरदार काफी दिलचस्प होने वाला है। फिल्म के इस ट्रेलर में वह एक जादूगर की भूमिका अदा कर रहे हैं जो साइबर वर्ल्ड की दुनिया में लैला के नाम से मशहूर है। वहीं टाइगर श्रॉफ लैला को पकड़ने के एक लिए एक मिशन को अंजाम देते नजर आ रहे हैं। ‘हीरोपंती 2’ साल 2014 में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की फिल्म ‘हीरोपंती’ की दूसरी किस्त है। इस फिल्म को शब्बीर खान ने डायरेक्ट किया था। वहीं फिल्म के दूसरे पार्ट को अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं। साजिद नाडियावाला द्वारा निर्मित ‘हीरोपंती 2’ एक्शन से भरपूर इस फिल्म में टाइगर और तारा का रोमांस भी देखने को मिलेगा। यह फिल्म को 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button