सतर्क रहकर ही अपनी सुरक्षा कर सकते हैं : राकेश कुमार सिंह
बाराबंकी। राम सेवक यादव परास्नातक महाविद्यालय चन्दौली की राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के छठे दिन कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अरूणा सिंह व डॉ0 सुनील कुमार वर्मा के निर्देशन में शिविरार्थियों ने दुल्हेराज पुरवा व भटेहटा ग्राम में भ्रमण कर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना तथा उनका समाधान भी किया।
बौद्धिक सत्र में ’साइबर अपराध और सुरक्षा’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के प्रबन्धक राकेश कुमार सिंह ने कम्प्यूटर और मोबाइल के द्वारा किन तरीकों से अपराध हो रहे हैं। इससे स्वयंसेवकों को अवगत कराया साथ ही बैंकिग के क्षेत्र में हो रहे साइबर अपराधों की चर्चा की और सरकार द्वारा इसके विरूद्ध किए जा रहे प्रयासों के बार में विस्तार से बताया। उन्होने कहा कि सतर्क रह कर ही हम अपनी सुरक्षा कर सकते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 बिलाल अहमद खान ने की।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अरूणा सिंह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ0 रामफेर, संतोष कुमार यादव, शिवबालक यादव, सोनम यादव, समेत समस्त शिविरार्थी मौजूद रहे।