Trending

68वीं जनपदीय विद्यालयी क्रिकेट टीम का चयन 20 सितंबर से

लखनऊ। 68वीं जनपदीय विद्यालयी क्रिकेट टीम का चयन 20 सितंबर 2024 से क्रिश्चियन कॉलेज, गोलागंज, लखनऊ के क्रीड़ा स्थल पर किया जा रहा है। इसमें अंडर-17, 19 बालिका वर्ग एवं अंडर-14, 17 व 19 बालक वर्ग के खिलाड़ियों का चयन प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा।

साभार : गूगल

सेंटीनियल इंटर कॉलेज के क्रीड़ा अध्यापक स्वपनिल वाटसन ने बताया कि जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन का दायित्व सेंटीनियल इंटर कॉलेज एवं लाला रामस्वरूप शिक्षण इंटर कॉलेज, बंथरा को दिया गया हैं।

इच्छुक खिलाड़ी अपनी पात्रता जिला विद्यालय निरीक्षक, लखनऊ हारा प्रमाणित करा कर आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र, पिछली कक्षा की मार्कशीट तथा पेन नंबर के साथ 20 सितंबर, 2024 को सुबह 9 बजे मैदान पर आ सकते हैं।

Related Articles

Back to top button