Trending

सप्ताह के पहले दिन सर्राफा बाजार में उछाल, सोना 70,000 के पार, चांदी 81 हजार के पास

भारतीय सर्राफा बाजार में इस सप्ताह की शुरुआत उछाल के साथ हुई. इससे पहले पिछले सप्ताह में भी सर्राफा बाजार में लगातार उतार चढ़ाव बना रहा. सोमवार को सर्राफा बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई. इस दौरान दोनों धातुओं की कीमत बढ़ गई. इसी के साथ सोना एक बार फिर से 70 हजार के पार निकल गया. जबकि चांदी 81 हजार के पास पहुंच गई.

सोमवार सुबह 11 बजे सोना 70 रुपये प्रति दस ग्राम तो चांदी 110 रुपये प्रति किग्रा चढ़कर कारोबार करती दिखी. इसके बाद 22 कैरेट गोल्ड का भाव 64,185 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट सोने  की कीमत 70,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. वहीं चांदी का भाव 80,920 रुपये प्रति किग्रा हो गया.

एमसीएक्स पर सोने-चांदी की कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी आज सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. इस दौरान सोना 0.04 प्रतिशत यानी 29 रुपये चढ़कर 69,924 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. जबकि चांदी 0.09 फीसदी यानी 70 रुपये चढ़कर 80,613 रुपये प्रति किग्रा हो गई.

यूएस कॉमेक्स पर धातुओं का भाव

भारतीय सर्राफा बाजार में भले ही सोने और चांदी की कीमतों में आज उछाल देखने को मिल रहा हो लेकिन विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर सोना और चांदी आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. यहां सोना 0.08 प्रतिशत यानी 1.90 डॉलर गिरकर 2,471.50 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव 0.03 प्रतिशत यानी 0.01 डॉलर टूटकर 27.58 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

देश के प्रमुख शहरों में सोने और चांदी का रेट

दिल्ली में सोना (22 कैरेट) 63,974 तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 69,790 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है. वहीं चांदी की कीमत यहां 80,720 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. जबकि मुंबई में 22 कैरेट सोने का भाव 64,084 तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 69,910 रुपये प्रति 10  ग्राम पर पहुंच गई है. जबकि चांदी की कीमत 80,860 रुपये प्रति किग्रा हो गई है.

कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 64,002 तो 24 कैरेट गोल्ड का दाम 69,820 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 80,750 रुपये प्रति किग्रा हो गई है. चेन्नई में 22 कैरेट वाले गोल्ड का भाव 64,213 तो 24 कैरेट गोल्ड 70,050 रुपये प्रति दस ग्राम में बिक रहा है. वहीं चांदी की कीमत 81,060 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई हैं.

Related Articles

Back to top button