‘गणपथ’ की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे टाइगर श्रॉफ

बॉलीवुड में एक्शन हीरो के रूप में पहचान बना चुके हैंडसम अभिनेता टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘गणपथ’ को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच टाइगर ने फैंस के साथ शूटिंग के दौरान का किस्सा साझा किया है।

फिल्म की शूटिंग के दौरान टाइगर चोटिल हो गए थे और इसकी जानकारी टाइगर ने अब इंस्टा स्टोरी पर तस्वीर शेयर कर दी है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि टाइगर की आंख में चोट लगी है। चोट लगने से टाइगर की आंख की पूरी सतह काली और नीली हो गई है। इस तस्वीर को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कर अभिनेता ने कैप्शन लिखा, गणपथ के फाइनल काउंट डाउन से पहले ये हो गया था।

गणपथ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी।इस फिल्म को दो भागों में बनाया जा रहा है। फिल्म के पहले भाग की शूटिंग चल रही है और इसमें टाइगर श्रॉफ के साथ अभिनेत्री कृति सेनन लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म को जैकी भगनानी, वासु भगनानी और दीपशिखा देशमुख संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगे, जबकि फिल्म का निर्देशन विकास बहल करेंगे। यह फिल्म साल 2022 में रिलीज होगी।

‘गणपथ भाग 1’ के अलावा टाइगर साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ और ‘बागी 4’ में भी नजर आएंगे।

Related Articles

Back to top button