ऐश्वर्य तोमर ने वर्ल्ड कप फाइनल डेब्यू में जीता 3पी सिल्वर
नई दिल्ली : भारत के 50 मीटर राइफल थ्री पोज़िशन्स (3पी) चैंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने दोहा के लुसैल शूटिंग कॉम्प्लेक्स में जारी इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) वर्ल्ड कप फाइनल (डब्ल्यूसीएफ) राइफल/पिस्टल/शॉटगन में रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता।
इसके साथ ही तोमर ने विश्व और महाद्वीपीय स्तर की सभी प्रमुख प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर अपना ‘पूर्ण सेट’ पूरा कर लिया है। दो बार के ओलिंपियन, पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन और मौजूदा एशियाई चैंपियन ऐश्वर्य, पिछले महीने विश्व चैंपियनशिप रजत जीतने के बाद अब अपने पहले वर्ल्ड कप फाइनल में भी पोडियम पर रहे।
फाइनल में चैकोस्लोवाकिया (चेकिया) के जीरी प्रिव्रात्स्की ने 414.2 के स्कोर के साथ स्वर्ण जीता, जबकि तोमर उनसे मात्र 0.9 अंक पीछे रहे। ओलिंपिक चैंपियन लियू युकुन ने कांस्य जीता।

ऐश्वर्य ने क्वालिफिकेशन में 595 का स्कोर बनाकर दूसरा स्थान हासिल किया। चीन के तियान जियामिंग ने 598 के विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। नॉर्वे के ‘एथलीट ऑफ द ईयर’ जॉन-हर्मन हेग और हंगरी के स्टार इश्तवान पेनी भी शीर्ष आठ में शामिल थे, जिनमें चीन के तीन निशानेबाज़ क्वालिफाई हुए।
फाइनल की शुरुआत में, घुटने वाली स्थिति (नीलिंग) के पहले 10 शॉट्स के बाद ऐश्वर्य 102.8 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर थे। इसके बाद पेट के बल वाली स्थिति (प्रोन) के 10 शॉट्स में उन्होंने शानदार 52.9 और 52 की श्रृंखलाएँ लगाकर लय हासिल की और दूसरे स्थान पर पहुंच गए। इसी दौरान प्रिव्रात्स्की ने 3.3 अंकों की बढ़त बनाए रखी, जबकि लियू तीसरे स्थान पर थे।
स्टैंडिंग पोज़िशन के अगले 10 शॉट्स में ऐश्वर्य ने जोरदार वापसी करते हुए प्रिव्रात्स्की की बढ़त को घटाकर 1.5 कर दिया। 31वें शॉट के बाद यह अंतर केवल 0.5 रह गया, क्योंकि प्रिव्रात्स्की 10-रिंग में लगातार निशाना लगा पाने में संघर्ष कर रहे थे। इसी बीच पेनी और तियान फाइनल से बाहर हुए और 33वें शॉट के बाद ऐश्वर्य ने बढ़त हासिल कर ली।

फ्रांस के रोमा आँफ्रे ने ओलिंपिक चैंपियन के साथ कांस्य पदक की कड़ी टक्कर में बढ़त गंवाई। इसी दौरान प्रिव्रात्स्की ने ऐश्वर्य को पछाड़ते हुए 37वें शॉट पर 0.5 की बढ़त ले ली, क्योंकि ऐश्वर्य से कुछ हल्की चूकें हुईं।
अंतिम दो शॉट्स से पहले अंतर मात्र 0.3 रह गया था। ऐश्वर्य ने 10.1 का शॉट लगाया, जबकि चेक निशानेबाज़ ने 10.3 मारा। अंतिम 40वें शॉट पर प्रिव्रात्स्की के 10.6 ने उन्हें निर्णायक बढ़त दिलाई और स्वर्ण जीत सुनिश्चित कर दी।
ऐश्वर्य के लिए भी यह वर्ष शानदार तरीके से समाप्त हुआ—पहले छः महीनों में कोई बड़ा पदक न मिलने के बाद उन्होंने एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण, विश्व चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप फाइनल में एक–एक रजत जीतकर भारतीय शूटिंग का परचम ऊँचा किया। यह दोहा वर्ल्ड कप फाइनल में भारत का चौथा पदक भी रहा।
महिलाओं की 3पी में सिफ्त कौर समरा और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल में मनु भाकर क्वालिफिकेशन से आगे नहीं बढ़ सकीं। सिफ्त ने अपने रिले में 584 का स्कोर बनाकर 10वां स्थान हासिल किया, जबकि मनु 581 के साथ अपनी क्वालिफिकेशन में नौवें स्थान पर रहीं।



