भतीजा ने चाचा पर दागी गोली, दो घायल
नवादा। जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कादिरगंज बाजार में दरवाजा बंद करने को लेकर शुक्रवार की रात चाचा और भतीजा में विवाद हो गया। इस दौरान भतीजा ने चाचा पर गोली चला दी, जिसमें दो लोग घायल हो गए। घायलों को नवादा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कादिरगंज बाजार के निवासी मोती चौधरी के घायल पुत्र जोगिंदर चौधरी ने बताया कि भतीजा के द्वारा गोली चलाई गई. उसी दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए. नीतीश चौधरी गोली चलाए हैं. संतोष चौधरी का पुत्र 10 वर्षीय विकास कुमार खेल रहा था. इस दौरान विकास को भी गोली लग गयी और वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल 10 वर्षीय विकास ने बताया कि हम खेल रहे थे, उसी दौरान नीतीश भैया ने गोली चलाई. इसमें गोली मुझे भी लग गयी। इस घटना के बाद कादरगंज में तनाव का माहौल कायम है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दोनों घायलों को पावापुरी मेडिकल कॉलेज में बेहतर इलाज के लिए भेज दिया गया है. नवादा के एसपी धूरत सायली ने बताया कि इस घटना में शामिल सभी दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।