Trending

शारजाह मास्टर्स शतरंज : अर्जुन एरिगेसी ने जीत से की शुरुआत

दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी अर्जुन एरिगेसी ने शारजाह मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के पहले दौर में अजरबैजान के एल्ताज सफरली को हराकर अच्छी शुरुआत की।

भारतीय ग्रैंडमास्टर अरविंद चिदम्बरम और पी इनियान ने 52,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि के इस टूर्नामेंट में क्रमश: हमवतन भरत सुब्रमण्यम और ईरान के ईरानी पौया को हराकर जीत से शुरुआत की। भारतीय मूल के दो युवा खिलाड़ी संयुक्त राज्य अमेरिका के अभिमन्यु मिश्रा और इंग्लैंड के श्रेयस रॉयल ने जीत हासिल की।

साभार : गूगल

अभिमन्यु ने कजाखस्तान के राजा ऋत्विक और श्रेयस ने रिनात जुमाबायेव को हराया। अन्य भारतीयों में एसएल नारायणन ने तुर्की के सनल वहाप से अंक बांटे, युवा तुर्क यागिज कान एर्दोगमस ने निहाल सरीन से ड्रॉ खेला। टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय महिला जीएम डी हरिका ने अर्मेनिया की मैनुअल पेट्रोसियन से अंक बांटे।

Related Articles

Back to top button