मेटल और बैंकिंग सेक्टर ने शेयर बाजार को दी शानदार मजबूती

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार ने आज तेजी की जो रफ्तार दिखाई है, उसमें मेटल सेक्टर और पीएसयू बैंक सेक्टर के शेयरों का काफी योगदान है। इन दोनों ही सेक्टर्स में सोमवार को कारोबार की शुरुआत से ही लगातार तेजी बनी हुई है। इसके अलावा एनर्जी सेक्टर, आईटी और ऑटो सेक्टर के शेयर भी आज शानदार मजबूती का प्रदर्शन करते हुए शेयर बाजार को सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं फार्मा सेक्टर में आज एक बार फिर गिरावट का रुख बना हुआ है।

खबर दिए जाने तक के कारोबार में निफ्टी में शामिल मेटल इंडेक्स 3.76 फीसदी और पीएसयू बैंक इंडेक्स 3.01 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। इन दोनों सूचकांकों के अलावा निफ्टी में शामिल एनर्जी इंडेक्स 1.82 फीसदी, आईटी इंडेक्स 1.26 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.11 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 1.02 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.93 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.81 फीसदी, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 0.81 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स 0.73 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। दूसरी ओर निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में कारोबार की शुरुआत से ही गिरावट का रुख बना हुआ है। फिलहाल ये सूचकांक 0.55 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

बीएसई के सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 24 शेयर अभी तक के कारोबार में बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, वहीं छह शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में अभी तक कुल तीन हजार,100 शेयरों में कारोबार हो रहा है। इनमें से दो हजार,014 शेयर मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, वहीं 926 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। कुल 160 शेयरों के दाम में अभी तक कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

Related Articles

Back to top button