Trending
दीक्षा डागर संयुक्त पांचवें पायदान पर, खेला चार अंडर का कार्ड
गोल्फर दीक्षा डागर ने जोबर्ग लेडीज ओपन के तीसरे दौर में चार अंडर 69 का शानदार कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर आ गयीं। लेडीज यूरोपीय टूर में दीक्षा ने 73, 71 और 69 के कार्ड खेले हैं। इससे उनका कुल स्कोर छह अंडर का है।

अगर दीक्षा को करियर का तीसरा खिताब हासिल करने की कोशिश करनी है तो उन्हें अंतिम दौर में अच्छा स्कोर बनाना होगा। त्वेसा मलिक ने 71, 75 के बाद तीसरे दौर में 72 का कार्ड खेला जिससे वह एक अंडर से शीर्ष 25 में हैं।



