Trending

कजाखस्तान चैलेंज : अनमोल खरब सहित पांच शटलर एकल के अंतिम आठ में

युवा शटलर अनमोल खरब सहित पांच भारतीय खिलाड़ी कजाखस्तान इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। अनमोल के अलावा देविका सिहाग, पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन अनुपमा उपाध्याय, सातवीं वरीय तान्या हेमंत और ईशारानी बरूआ ने अपने-अपने मुकाबले जीते।

साभार : गूगल

अनमोल ने यूएई की नूरानी रातु अजाहरा को 21-11, 21-7 से हराया। उनका सामना जापान की सोरानो योशिकावा से होगा। सिहाग ने अजरबैजान की केइशा फातिमा अजाहरा को 21-12, 21-12 से हराया। उनका सामना हमवतन अनुपमा से होगा जिसने चेक गणराज्य की टेरेजा एस को हराया।

तान्या ने इस्राइल की सेनिया पोलिकारपोवा को 21-11, 21-18 से और ईशारानी ने न्यूजीलैंड की टिफानी हो को 21-10, 20-14 से हराया। मिश्रित युगल में रोहन कपूर और रुत्विजा गाडे, अभ्युदय चौधरी और वैष्णवी खाडकेकर, संजय श्रीवत्स और मनीषा के और अलीशा खान और झाकुओ सेयी अंतिम-8 में पहुंच गईं।

Related Articles

Back to top button