Trending

आईपीएल 2024 का पूरा शेड्यूल आया सामने, फाइनल 26 मई को

आईपीएल 2024 का पूरा शेड्यूल जारी हो गया है। सभी 74 मैच भारत में ही खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के आखिरी मैच अहमदाबाद और चेन्नई में होंगे। पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स विजेता बनी थी।

साभार : गूगल

लीग का क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर 21 और 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। क्वालीफायर-2 और फाइनल 24 और 26 मई को चेन्नई के एम ए चिदंबरम में होगा।

@IPL

सीजन का 22वां मैच 8 अप्रैल को होगा। पहले मैच की तरह इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स खेलते हुए दिखाई देने वाली है। उनका सामना 2 बार की चैंपियन रही कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा।

शेड्यूल के अनुसार पंजाब किंग्स दूसरे घरेलू मैदान धर्मशाला में कुछ मैच खेलेंगे। 5 मई को चेन्नई और पंजाब की टक्कर होगी। 9 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस मैदान पर खेलती हुई नजर आएगी। राजस्थान रॉयल्स के कुछ मैच गुवाहाटी में खेले जाएंगे।

@IPL

15 मई को उनका सामना पंजाब टीम और 19 मई को यह टीम केकेआर के खिलाफ खेलगी। कोलकाता टीम और राजस्थान टीम के बीच होने वाला मैच आखिरी लीग मैच होगा।

पहले भी बीसीसीआई ने लोकसभा चुनाव के दौरान लीग का आयोजन कराया था। आईपीएल के कार्यकाल के दौरान साल 2009, 2014 और 2019 में आम चुनाव हुए थे। टूर्नामेंट को दूसरे संस्करण के लिए पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका में स्थानांतरित किया गया था।

7वें संस्करण के पहले भाग की मेजबानी भारत में हुई थी और शेष मैच संयुक्त अरब अमीरात में हुए थे। आईपीएल का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था।

Related Articles

Back to top button