ट्रेन पटरी से उतरने से तीन की मौत, 50 घायल

ट्रेन पटरी से उतरने से तीन की मौत, 50 घायल

वाशिंगटन। अमेरिका के मोंटाना राज्य में जाेपलिन शहर के पास रविवार तड़के एमट्रैक यात्री ट्रेन के पटरी से उतर कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण तीन लोगों की मौत हो गयी और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गये।

लिबर्टी काउंटी शेरिफ कार्यालय के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गये।

यात्री ट्रेन सेवा प्रदाता एमट्रैक ने बताया कि एम्पायर बिल्डर ट्रेन के पांच डिब्बे शनिवार को स्थानीय समयानुसार अपराह्न करीब 04:00 बजे (भारतीय समयानुसार रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे) जोपलिन शहर के पास पटरी से उतर गये। ट्रेन में करीब 147 यात्री और चालक दल के 13 सदस्य सवार थे।

नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (एनटीएसबी) ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। ट्रेन के

पटरी से उतरने का कारण पता नहीं चल पाया है।

Related Articles

Back to top button