Trending

सपा विधायक शिव प्रताप यादव के निधन पर सीएम योगी ने जताया शोक

लखनऊ, 26 जनवरी। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में गैसड़ी विधानसभा से सपा के विधायक शिव प्रताप यादव के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक व्यक्त किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम योगी ने अपने शोक संदेश में लिखा, उत्तर प्रदेश के गैंसड़ी विधान सभा क्षेत्र के विधायक डॉ. शिव प्रताप यादव जी का निधन अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति। उल्लेखनीय है कि शिव प्रताप यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। देर रात इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

Related Articles

Back to top button