Trending

मोदी-योगी सरकार का लक्ष्य गांव के प्लेयर्स को मिले एक अलग पहचान : शलभ

भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित नमो कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारम्भ आज विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह तथा किसान मोर्चा के प्रभारी राधेश्याम पाण्डेय ने किया।

सदर विधायक शलभ मणि ने बोला कि, भाजपा सरकार खेल और प्लेयर्स को हर प्रकार से प्रोत्साहित कर रही है। मोदी-योगी सरकार की मंशा है गांव के प्लेयर्स को एक अलग पहचान देना। नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह ने बोला कि, इस तरह के आयोजन केवल भाजपा ही करा सकती है। इससे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को नया अवसर मिलेगा।

नमो कबड्डी टूर्नामेंट के क्षेत्रीय प्रभारी राधेश्याम पाण्डेय ने बोला कि, यह आयोजन हर जनपद में किया जा रहा है। किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि आज की विजेता टीमों के बीच सेमीफाइनल कल 7 दिसम्बर को स्टेडियम में ही खेला जायेगा। संचालन भगवान यादव ने किया।

भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित नमो कबड्डी प्रतियोगिता का पहला मैच रामपुर कारखाना तथा भाटपाररानी के बीच हुआ। जिसमें भाटपाररानी टीम 36-17 से जीती। भलुअनी तथा गौरी बाजार के बीच हुए दूसरे मैच में गौरीबाजार ने 30-19 के अंतर से अपने पक्ष में मैच करने में सफल रही।

तीसरे मैच में पिपरा चंद्रभान और कोरवां रुद्रपुर की टीम भिड़ी जिसमें कोरवा ने पिपरा चंद्रभान को 44-17 के अंतर से हराया। चौथे और आज के दिन के अंतिम मैच में सिंधी मिल कालोनी देवरिया और भटनी नगर की टीम के बीच मैच हुआ। जिसमें भटनी ने 39 अंक के साथ विजय पायी वही सिन्धी मिल की टीम ने मात्र 18 अंक प्राप्त किए। मैचों में रेफरी शिवेन्द्र तिवारी, अजय रहे।

Related Articles

Back to top button