तीसरा वनडे : ऑस्ट्रेलिया की जीत में मिचेल मार्श समेत ये तीन जीत के हीरो, भारत नहीं रच सका इतिहास
मिचेल मार्श (96 रन), स्टीव स्मिथ (74 रन), मार्नस लाबुशेन (72 रन) की पारी के बाद ग्लेन मैक्सवेल (4 विकेट) की जोरदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में भारत को 66 रन से हराया।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 352 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में भारत 49.4 ओवर में 286 रन पर ढेर हो गई।
भारत वनडे में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करने से चूक गई। तीन मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की थी।

ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए 353 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रोहित ने धुआंधार शुरुआत की थी। एक समय पर रोहित अपने शतक के करीब पहुंच गए, ग्लेन मैक्सवेल के अद्भुत कैच की वजह से उनकी पारी 57 गेंद में 81 रनों पर सिमट गई। अपनी इस पारी में रोहित ने 6 छक्के और 5 चौके लगाए थे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत के लिए विराट कोहली अर्धशतक जड़ा। इस मैच में विराट अपने बेहतरीन लय में दिखे। विराट ग्लेन मैक्सवेल की फिरकी में फंसकर आउट हो गए।
उन्होंने भारतीय टीम के लिए 61 गेंद का सामना करते हुए 56 रन ही बना सके। कुछ देर के लिए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने मोर्चा संभालने का काम किया लेकिन वह भी बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके।

श्रेयस अय्यर 43 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हुए, केएल राहुल 30 गेंद में सिर्फ 26 रन ही बना सके। बल्लेबाजी में केवल 5 रन बनाकर आउट होने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के लिए कमाल करके दिखाया।
एक ओर जब टीम के बैटरी की जमकर धुनाई हो रही थी तो मैक्सवेल ने रोहित को आउट कर टीम को एक बड़ी सफलता दिलाई।
मैक्सवेल ने अपनी टीम के लिए 10 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 40 रन देकर 4 बड़े विकेट लिए। भारतीय पारी में ग्लेन मैक्सवेल ने वॉशिंगटन सुंदर, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को अपना शिकार बनाया।
भारत के खिलाफ इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉप के चार बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 56 रन का योगदान दिया।
मिचेल मार्श ने 96 रन का योगदान दिया। स्टीव स्मिथ ने 74 रन का योगदान दिया, मार्नस लाबुशेन ने 58 गेंद में 72 रन की पारी खेली। इन चारों की बल्लेबाजी के बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 353 रन का बड़ा लक्ष्य रख पाई।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय गेंदबाजी असरदार साबित नहीं रही। मैच में टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे अधिक महंगे साबित रहे।
बुमराह ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 81 रन देकर 3 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने भी 9 ओवर में 68 रन खर्च कर डाले, उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिला।
प्रसिद्ध कृष्णा काफी महंगे रहे और उन्होंने 5 ओवर में 45 रन दिए और एक सफलता हासिल की। वॉशिंगटन सुंदर ने 10 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 48 रन दिए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।
रविंद्र जडेजा भी 10 ओवर में 61 देकर खाली रहे। इसके अलावा कुलदीप यादव 6 ओवर में 48 रन खर्च कर दिए, उन्हें दो विकेट मिला।