इंदौर में टीम इंडिया अब तक अजेय, दूसरा वनडे आज, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे इंदौर के होलकर स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। टॉस दोपहर 1:00 बजे होगा।
इस स्टेडियम में भारत आज तक कोई भी वनडे मैच नहीं हारी है। टीम ने यहां 6 मैच खेले है और सभी जीते है। यह मैच जीतने पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज जीत लेगी। टीम इंडिया 1-0 की बढ़त पर है।
इस मैच में जीत के साथ ही भारत 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप में दुनिया की नंबर-1 टीम के तौर पर उतरना भी सुनिश्चित कर लेगी। भारत नंबर-1 पर है। वर्ल्ड कप में नंबर-1 के तौर पर एंट्री के लिए टीम को सीरीज के दो मैचों में जीत हासिल करना जरूरी है।

वनडे हेड-टु-हेड के ओवरऑल आंकड़े ऑस्ट्रेलियाई टीम के पक्ष में है। दोनों टीमों के बीच अब तक 147 मैच खेले गए है। इनमें से 82 ऑस्ट्रेलिया और 55 भारत ने जीते है। 10 मैच नो रिजल्ट रहे है।
भारतीय सरजमीं की बात करें तो भारतीय मैदानों पर दोनों ने 68 खेले है, इनमें से इंडिया ने 31 और ऑस्ट्रेलिया ने 32 जीते है। 5 मैच नो रिजल्ट रहे है। साथ ही होलकर मैदान पर टीम इंडिया अजेय है। टीम ने यहां एक भी वनडे नहीं गंवाया है।
प्लेयर्स परफॉर्मेंस में ओपनर शुभमन गिल भारत के टॉप प्लेयर है। वे इस वर्ष 1126 रन बना चुके है। गिल ने इस सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 74 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस मुकाबले में भी गिल के बल्ले से रन आ सकते है।
गेंदबाजी में कुलदीप यादव 2023 में इंडिया के टॉप विकेटटेकर है, हालांकि वे इस मैच में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। टीम में शामिल प्लेयर्स में शार्दूल ठाकुर ने इस वर्ष 12 मैच में 19 विकेट लिए है।
साल 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम से सबसे अधिक रन मार्नस लाबुशेन ने बनाए है। वे इस साल 9 मैचों में 365 रन बना चुके है। साथ ही एडम जम्पा ने इस खेले 8 मैचों में 14 विकेट चटकाए है।
रविवार को इंदौर के आसमान पर बादल छाए रह सकते है। वहां 30% बारिश के आसार है। इंदौर की पिच छोटी है। यहां हल्की बाउंसी होगी। इस मैदान पर हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद है।
भारत ने यहां अपने पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 385 रन का स्कोर खड़ा किया था। उस मैच में शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ने सेंचुरी जमाई थी। इस मैच में भी दो सेंचुरी देखने को मिल सकती है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड/ईशान किशन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज/जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोस इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शट, सॉन एबॉट और एडम जंपा



