एशियाई खेल : क्वार्टरफाइनल से सफर शुरू करेगी भारतीय ई-स्पोर्ट्स टीम
भारत को लीग ऑफ लीजेंड्स ई-स्पोर्ट्स स्पर्धा में सीधे क्वार्टरफाइनल में जगह मिली है, एशियाई खेल के दो अन्य वर्गों में वे अपना अभियान राउंड 32 से करेंगे।
लीग ऑफ लीजेंड्स टीम का प्रतिनिधित्व कप्तान अक्षज शेनॉय, समर्थ अरविंद त्रिवेदी, मिहिर रंजन, सानिंध्य मलिक, आकाश शांडिल्य और आदित्य सेल्वराज करेंगे। भारत ई-स्पोर्ट्स की सात में से चार स्पर्धाओं में भाग लेगा। यह खेल आधिकारिक पदक खेल के तौर पर पदार्पण कर रहा है।
मध्य और दक्षिण एशिया वरीयता स्पर्धा में दबदबे और शीर्ष वरीतया मिलने के बाद भारतीय टीम को लीग ऑफ लीजेंड्स स्पर्धा में सीधे क्वार्टरफाइनल में प्रवेश मिला है।

एफसी ऑनलाइन-4 में चरनजोत सिंह को शीर्ष वरीयता मिली है, उनके साथ करमन सिंह पांचवें वरीय हैं। दोनों खिलाड़ी अंतिम 32 चरण से अपना अभियान शुरू करेंगे।
स्ट्रीट फाइटर वी में मयंक प्रजापति और अयान बिस्वास को क्रमश: पांचवीं और छठी वरीयता मिली है जिससे उनका अभियान अंतिम 32 से शुरू होगा।
डोटा 2 टीम की अगुआई दर्शन बाटा कर रहे है जिसमें कृष गुप्ता, अभिषेक यादव, केतन गोयल और शुभमन गोली को ग्रुप ए में किर्गिस्तान और फिलीपींस के साथ रखा गया है।



