मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स ने फिर बनाया तेजी का रिकॉर्ड

मजबूती के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स ने फिर बनाया तेजी का रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन भी मजबूती के आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि मंगलवार की तरह ही आज बुधवार भी शेयर बाजार ने मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की। लेकिन शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 56 हजार,188.49 अंक के स्तर पर पहुंचकर मजबूती का नया रिकॉर्ड कायम कर लिया। सेंसेक्स आज 108.08 अंक की तेजी के साथ 56 हजार,067.06 अंक के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 29.40 अंक की मजबूती के साथ 16 हजार,654 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन कल मंगलवार को सेंसेक्स 403.19 अंक की मजबूती के साथ 55 हजार,958.98 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 128.15 अंक की बढ़त के साथ 16 हजार,624.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

पॉजिटिव सेंटीमेंट्स के कारण आज शेयर बाजार मामूली मजबूती के साथ खुले, पर थोड़ी ही देर में तेजी से आगे बढ़ने लगे। शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स ने 229.51 अंक की मजबूती के साथ 56 हजार,188.49 अंक के स्तर पर पहुंच कर ऑल टाइम हाई का एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना दिया। सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी में भी तेजी आई और वो शुरुआती 10 मिनट में 75.10 अंक की छलांग के साथ 16 हजार,699.70 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसी स्तर पर बिकवाली शुरू हो जाने के कारण निफ्टी की तेजी ऑल टाइम हाई के रिकॉर्ड से 2.15 अंक पहले ही थम गई।

शुरुआती 15 मिनट के कारोबार के बाद सुबह 9.30 बजे सेंसेक्स 211.48 अंक की मजबूती के साथ 56 हजार,170.46 अंक के स्तर तक पहुंच गया था। इसी तरह निफ्टी भी 9.30 बजे 67.65 अंक की तेजी के साथ 16 हजार,692.25 अंक के स्तर तक पहुंच कर कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में तेजी आने के बावजूद शेयर बाजार में लगातार लिवाली और बिकवाली चल रही है, जिसके कारण निफ्टी और सेंसेक्स में भी लगातार उतार चढ़ाव बना हुआ है। इसके बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं।

आज प्री ओपेनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की थी। सेंसेक्स 112.61 अंक चढ़कर 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 56 हजार,071.59 अंक के स्तर पर खुला था। वहीं प्री ओपेनिंग सेशन में निफ्टी 0.10 फीसदी की मजबूती के साथ 17.10 अंक की बढ़त लेकर 16 हजार,641.70 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

Related Articles

Back to top button