पेट्रोल-डीजल फिर हुआ सस्ता, 15 पैसे प्रति लीटर घटे दाम
नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के कीमतों में एकबार फिर कटौती की है। पेट्रोल के दाम में 15 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है, जबकि डीजल भी 15 पैसे प्रति लीटर सस्ता किया गया है। इस कटौती के बाद दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर और डीजल भी 88.92 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।
इंडियन ऑयल के बेवसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 107.52 रुपये, 99.20 रुपये और 101.82 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है। वहीं, डीजल के भाव भी कम होकर क्रमश: 96.48 रुपये, 93.52 रुपये और 91.98 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गौरतलब है कि पेट्रोल जहां महज 35 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। वहीं, इस तरह अब तक डीजल 95 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले कच्चा तेल बीते चार महीने के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था। बीते हफ्ते यह 7 फीसदी से ज्यादा टूटा था। लेकिन, कल कारोबार की समाप्ति के वक्त ब्रेंट क्रूड 3.39 डॉलर प्रति बैरल चढ़कर 68.57 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 3.28 डॉलर प्रति बैरल तेज होकर 65.46 डॉलर पर बंद हुआ था।