प्रधानमंत्री मोदी ने राजीव गांधी को 77वीं जयंती पर किया याद
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 77वीं जयंती पर याद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा,हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त, 1944 को हुआ था। वह देश के 9वें प्रधानमंत्री थे। साल 1991 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उनकी हत्या कर दी गई थी।