चीन ने पाकिस्तान को सौंपे दो और नौसैन्य जहाज

राघवेन्द्र प्रताप सिंह : हाल ही में चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू ने पाकिस्तान के नौ सेनाध्यक्ष से दोनों देशों की नौ सेनाओं सहित तमाम सेनाओं को नए क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करने की पेशकश की है। इससे ऐसा लगता है कि चीन पाकिस्तान को अपनी सैन्य रणनीति और सैन्य तैयारियों का हिस्सा बनाना चाहता है। इस बीच, चीन ने पाकिस्तानी नौसेना को चार जहाजों का ऑर्डर पूरा करते हुए पाकिस्तानी नौसेना को दो और नौसैनिक फ्रिगेट सौंपे हैं।

पाकिस्तानी नौसेना में इन दोनों फ्रिगेट को पीएनएस टीपू सुल्तान और पीएनएस शाहजहां के नाम से कमीशन किया जाएगा। चीन के शंघाई के हुडोंग-झोंगहुआ शिपयार्ड में समुद्री परीक्षण पूरा होने के बाद एक संयुक्त वितरण और कमीशनिंग समारोह में इन युद्धपोत को पाकिस्तान को सौंपा गया। चीन की यात्रा पर गए पाकिस्तानी नौसेना के नौसेना प्रमुख एडमिरल एम अमजद खान नियाजी ने इसकी पुष्टि की है।
चीन ने पाकिस्तानी नौसेना के लिए दूसरे टाइप 054A फ्रिगेट को तैयार किया है।

उल्लेखनीय है कि टाइप 054A/P चीनी मूल के नवीनतम मल्टी-रोल फ्रिगेट्स में से एक है। यह अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस है जिसमें CM-302 सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल और LY-80 सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल शामिल हैं। इसके साथ ही मिसाइलों के साथ-साथ उन्नत एंटी-सबमरीन वारफेयर सूट और कॉम्बैट मैनेजमेंट सिस्टम से भी लैस किया गया है।

Related Articles

Back to top button