बोनट पर लादकर 3 किलोमीटर तक घसीटा

नई दिल्ली। दिल्ली के आश्रम चौक पर रविवार देर रात दो कार वालों के बीच विवाद हुआ। दरअसल कट मारने को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी ने पीड़ित युवक को कुचलने के लिए गाड़ी बढ़ाई लेकिन युवक बोनट पर चढ़ गया। इतने के बावजूद आरोपी ने गाड़ी रोकी नहीं बल्कि आश्रम से निजामुद्दीन दरगाह पर लगभग 3 किलोमीटर तक उसे ले गया। साइड से गुजर रही गाड़ियों ने घटना का वीडियो बना लिया। VIDEO अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

रास्ते में मौजूद पुलिस PCR वैन ने गाड़ी को देखा तब जाकर आरोपी ने गाड़ी रोकी। जिसके बाद युवक बोनट से नीचे उतर सका। गनीमत रही कि युवक को कोई चोट नहीं लगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पीड़ित चेतन ने बताया कि वो ड्राइवर का काम करता है। देर रात में एक यात्री को छोड़ कर लौट रहा था। जब वो आश्रम के पास पहुंचा, तो एक कार ने उसकी कार में 3 बार कट मारा। फिर वो अपनी कार से बाहर आया और आरोपी की कार के सामने खड़ा हो गया। जिसके बाद आरोपी ने गाड़ी चला दी। पीड़ित ने कहा,” मैं बोनट पर लटक गया और वह मुझे आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक बोनट पर लटके हुए चलाता रहा। मैं उसे रुकने के लिए कहता रहा, लेकिन वह नहीं रुका। वह व्यक्ति पूरी तरह से नशे में था। रास्ते में खड़ी PCR ने गाड़ी का पीछा किया जिसके बाद आरोपी ने गाड़ी रोकी।”

वहीं, पूरे घटनाक्रम पर आरोपी का कहना है कि पीड़ित बार बार कट मारने की बात करके विवाद कर रहा था। जब उसे हटने के लिए कहा तो वो बोनट पर चढ़ गया और बवाल करने लगा। बार-बार कहने के बावजूद जब नहीं उतरा तो गाड़ी चलानी पड़ी।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों पक्षों के बयान लिए गए गए हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button