प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण को आज लॉन्च करेंगे मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जवला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत आज मंगलवार को करेंगे। उत्तर प्रदेश के महोबा में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लाभार्थियों को मोदी एलपीजी का कनेक्शन वितरित करेंगे। इस अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मोदी इस योजना के लाभार्थियों से बात भी करेंगे।
वहीं, इस मौके पर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे।
1 मई 2016 को हुई थी पीएम उज्जवला योजना की शुरुआत
‘स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन’ के नारे के साथ भारत सरकार ने 1 मई, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक सामाजिक कल्याण योजना ‘प्रधानमंत्री उज्जवला योजना’ की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत 5 करोड़ परिवारों, खासकर गरीबी रेखा से नीचे जीवन बिताने वाली महिलाओं को रियायती एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराए हैं। सरकार यह योजना इसलिए लाई, ताकि इससे प्रदूषण कम हो और पेड़-पौधे भी कम कटें।
वित्त मंत्री ने 1 करोड़ गैस कनेक्शन देने का किया था ऐलान
उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस योजना के तहत 1 करोड़ गैस कनेक्शन देने का ऐलान पहले ही कर चुकी हैं। इस योजना से शहरों में रहने वाले गरीब लोगों को फायदा होगा। अगर आप घर से दूर कहीं किराए के मकान में रहते हैं और आपके पास स्थाई एड्रेस प्रूफ नहीं है तो भी दूसरे चरण में गैस कनेक्शन आप ले सकते हैं।