अपनी ईद से पहले करें गरीब की ईद का इंतजाम :अनवारुल हक़
मुजफ्फरनगर(बुढ़ाना) : दिनांक 20/04/2023 को सामाजिक संगठन विश्व मानवाधिकार परिषद की तरफ से जिला अध्यक्ष आस मोहम्मद कस्सार के आवास पर ईद किट वितरण प्रोग्राम का आयोजन किया गयाजिसमें गरीब बेसहारा परिवारों को ईद किट वितरित की गई
मुख्य अतिथि विश्व मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मौलाना अनवारुल हक़ ने कहा कि अगर किसी बस्ती में किसी मजबूर गरीब इंसान की ईद की व्यवस्था ना हुई हो और वह इस कारण दर्द में हो तो पूरी बस्ती को ईद मनाना सही नहीं है इसलिए हमें चाहिए कि हम सबसे पहले गरीब परिवारों की ईद की व्यवस्था करें उन्होंने कहा कि हम देश व प्रदेश में जेलों में बंद निर्दोष कैदियों और उनके परिवारों की मदद कर रहे हैं और हम पहले से निर्दोष लोगों के मुकदमों की पैरोकारी करते आए हैं अब पूरा प्रयास कर रहे हैं कि निर्दोष लोगों की बड़े स्तर पर निशुल्क पैरोकारी करें जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर आस मोहम्मद क़स्सार ने कहा कि विश्व मानवाधिकार परिषद अन्य जनपदों में भी गरीब लाचार लोगों को ईद किट वितरित कर रहा है
इसी तरह जनपद मुजफ्फरनगर में भी ईद किट वितरण का शुभारंभ क्या गया और जहां तक हमसे हो सकेगा हम गरीब बेसहारा लोगों की ईद की व्यवस्था करेंगे और जनपद भर में मानव अधिकारों की रक्षा, दहेज,दहेज हत्या महिला उत्पीड़न, के विरुद्ध अभियान चलाते रहेंगे जिला महासचिव बिजनौर मोहम्मद अजमल सिद्दीकी ने कहा कि इंसान के पास उसका कुछ भी नहीं है वह खाली हाथ आया था खाली हाथ जाएगा
जब हमें खाली हाथ जाना ही है तो फिर क्यों ना अपने माल में हम गरीबों पर खर्च करें इस मौके पर सिकंदर क़स्स्सार ,शाहनवाज उर्फ इच्ची प्रधान,विकास , आकाश शर्मा, निखिल कुमार, मौहम्मद इकबाल कस्सार, सलीम कुरेशी, चौधरी यासीन कस्सार, मौहम्मद शहजाद कस्सार,आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे