एनसीसी के महानिदेशक ले0 जनरल गुरबीरपाल सिंह का दो दिवसीय लखनऊ दौरा


लखनऊ। ले0 जनरल गुरबीरपाल सिंह, ए0वी0एस0एम0, वी0एस0एम0,महानिदेशक,हेडक्वाटर डी0जी0ए0सी0सी0, नई दिल्ली द्वारा एन0सी0सी0 निदेशालय उत्तर प्रदेश का 20 मार्च से 21 मार्च 2023 तक दौरा किया । इस दौरे के मध्य महानिदशक, एन0सी0सी0 को मेजर जनरल संजय पुरी, एस0एम0, वी0एस0एम0 अपर महानिदेशक एन0सी0सी0 के द्वारा उत्तर प्रदेश में एन0सी0सी0 की प्रगति व उन्नति के विषय में अवगत कराया गया साथ ही समाज सेवा और सामुदायिक विकास के अंतर्गत पुनीत सागर अभियान के तहत जल निकायों की सफलतापूर्वक सफाई करने और शहीदो को सम्मान देने के लिए शहीदों के परिवार के सदस्यों को शत-शत नमन प्रोग्राम के मध्य स्मृति चिन्ह आवंटित किये।

महानिदेशक, डी0जी0 एन0सी0सी माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, श्रीमती गुलाब देवी, राज्य मंत्री माध्यमिक शिक्षा, उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा जी से भी मिले । मीटिंग (बैठक) के दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश में एन0सी0सी0 के विस्तार व विकास हेतु गहन चर्चा की ।

महानिदेशक, डी0जी0 एन0सी0सी ने वार्ता के दौरान एन0सी0सी0 निदेशालय के स्टाफ और ग्रुप मुख्यालय के सभी अधिकारियों से मुलाकात की और अपने क्षे़त्र/ गुप मुख्यालय में प्रशिक्षण और प्रशासानिक गतिविधियों को प्रदान करने के लिए चर्चा की । इस दौरान एन0सी0सी0 मुख्यालयों के ग्रुप कमान्डरों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित एन0सी0सी0 गतिविधियों के विषय में जानकारी प्रदान की। साथ ही महानिदेशक द्वारा ग्रुप कमान्डरों को र्निदेशित किया गया कि संस्थागत और कैम्प प्रशिक्षण, समाज सेवा और सामुदायिक विकास और एक भारत श्रेष्ठ भारत आदि गतिविधियॉं के हिसाब से एन0सी0सी कैडेटों कों जिम्मेदार नागरिक बनाने का कार्य किया जाये ।

ले0 बीनम सक्सेना, 8 यू0पी0 गर्ल्स बटालियन ए0सी0सी0, बरेली, चीफ ऑफिसर संतोष कुमार द्विवेदी, 60 यू0पी0 बटालियन ए0सी0सी0, फतेहपुर, एस0यू0ओ0 महावीर उपाध्याय, 44 यू0पी0 बटालियन एन0सी0सी0 गोरखपुर, सार्जेन्ट रिगुल शर्मा, 1 यू0पी0 गर्ल्स बटालियन ए0सी0सी0, आगरा एवम् जी0सी0आई पुनम कुमारी 31 यू0पी0 गर्ल्स बटालियन ए0सी0सी0, गाजियाबाद व पी0आई स्टाफ को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button