शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट
नई दिल्ली। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की स्थिति आज (मंगलवार) एक बार फिर डांवाडोल नजर आ रही है। शुरुआती कारोबार में भारतीय शेयर बाजार लगातार उतार-चढ़ाव का सामना करता दिख रहा है। शेयर बाजार ने आज सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती 15 मिनट तक बाजार में खरीदारी का जोर नजर आया। उसके बाद बिकवाली के दबाव की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार गिरते चले गए। शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.20 प्रतिशत की कमजोरी के साथ और निफ्टी 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।
पहले एक घंटे के कारोबार के दौरान स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, लार्सन एंड टूब्रो, टाइटन कंपनी, टाटा स्टील और बीपीसीएल के शेयर 1.11 प्रतिशत से लेकर 0.77 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे। दूसरी ओर अडाणी इंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर 7.03 प्रतिशत से लेकर 1.93 प्रतिशत तक की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 1,910 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 737 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,173 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 14 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 16 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 24 शेयर हरे निशान में और 26 शेयर लाल निशान में कारोबार करते दिख रहे थे।
वैश्विक स्तर पर जारी कमजोरी के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज सपाट स्तर पर मामूली गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। ये सूचकांक 69.10 अंक टूटकर 58,168.75 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारों ने बाजार में लिवाली का जोर बनाने की कोशिश की। खरीदारी के सपोर्ट से अगले 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स करीब 250 अंक उछलकर 58,490.98 अंक तक पहुंच गया।
लेकिन इसके बाद बाजार पर बिकवाल हावी हो गए, जिसके कारण सेंसेक्स में गिरावट का रुख बन गया। बीच-बीच में खरीदारों ने लिवाली करके सेंसेक्स को सहारा देने की भी कोशिश की, लेकिन इस सूचकांक की चाल में लगातार कमजोरी आती गई। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के भी शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 115.98 अंक की कमजोरी के साथ 58,121.87 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज सपाट स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। हालांकि निफ्टी 6.25 अंक की मामूली बढ़त के साथ 17,160.55 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में हुई खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक भी अगले 15 मिनट में ही करीब 70 अंक उछलकर 17,224.65 अंक तक पहुंच गया।
शुरुआती बढ़त के बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बनने पर निफ्टी में भी लगातार गिरावट आती चली गई। बीच-बीच में खरीदारी के सपोर्ट से इस सूचकांक को मामूली सहारा जरूर मिलता दिखा, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि इसकी गिरावट लगातार जारी रही। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 21.30 अंक की कमजोरी के साथ 17,133 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच आज प्री ओपनिंग सेशन में भी घरेलू शेयर बाजार ने गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 95.93 अंक यानी 0.16 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 58,141.92 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 107.40 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,046.90 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 897.28 अंक यानी 1.52 प्रतिशत टूट कर 58,237.85 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 258.60 अंक यानी 1.49 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,154.30 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।