उत्तरी कमान के बहादुर सैनिकों के सम्मान में मथुरा में आयोजित अलंकरण समारोह

लखनऊ/ मथुरा :  उत्तरी कमान अलंकरण समारोह 02 मार्च 2023 को मथुरा मिलिट्री स्टेशन में सैन्य सटीकता और विस्तार के साथ आयोजित किया गया था । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्‍द्र द्विवेदी, जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, उत्तरी कमान ने की । समारोह में कुल 65 पुरस्कार विजेताओं को वीरता और विशिष्ट सेवा पुरस्कारों से सम्मानित किया गया । इसमें 48 सेना पदक ( शौर्य ) , एक बार () सेना पदक ( शौर्य ) , एक युद्ध सेवा पदक , चार सेना पदक विशिष्ट सेवा के लिए , दस विशिष्ट सेवा पदक और एक बार () विशिष्ट सेवा पदक शामिल हैं ।

कुल 33 अधिकारियों, तीन जूनियर कमीशन अधिकारियों और 29 अन्य रैंकों को उनकी वीरता और विशिष्‍ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया और मान्यता दी गई । समारोह में सैन्य और नागरिक गणमान्य व्यक्तियों के साथ – साथ पुरस्कार विजेताओं के रिश्‍तेदार भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।

इस अवसर पर बोलते हुए लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्‍द्र द्विवेदी ने पुरस्कार विजेताओं को उनकी विशिष्‍ट बहादुरी और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए बधाई दी और उनकी उपलब्धियों का अनुकरण करने का आग्रह किया । उन्होंने सीमाओं पर अत्यंत चुनौतीपूर्ण स्थितियों पर प्रकाश डाला और दोहराया कि भारतीय सेना हमेशा किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है और एक शांतिपूर्ण आंतरिक सुरक्षा स्थिति और राष्‍ट्रीय सीमाओं की अखंडता सुनिश्‍चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी ।

Related Articles

Back to top button