एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को हराकर प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखीं
मौजूदा विजेता एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को तीन विकेट से हराकर एसए20 क्रिकेट टूर्नामेंट में प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जीवित रखा।
टूर्नामेंट में सनराइजर्स (24 अंक), पार्ल रॉयल्स (24 अंक) और प्रिटोरिया कैपिटल्स (20 अंक) पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं, जबकि एमआई केपटाउन के पास 14 अंक हैं।
मैच में एमआई केपटाउन ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा। ट्रेंट बोल्ट ने पारी की पहली ही गेंद पर शानदार फॉर्म में चल रहे क्विंटन डी कॉक को आउट कर सनराइजर्स को झटका दिया।
इसके बाद टीम कभी संभल नहीं पाई और नौ विकेट पर 139 रन ही बना पाई। सनराइजर्स से ऑलराउंडर मार्को यानसन ने 42 रन बनाए। एमआई केपटाउन के लिए बोल्ट ने तीन और कॉर्बिन बॉश ने चार विकेट झटके।

एमआई केपटाउन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.2 ओवर में सात विकेट पर 140 रन बनाकर मैच जीत लिया। यानसन ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और दो विकेट लिए, यह एमआई केपटाउन को रोक नहीं पाया।
टीम से रीज़ा हेंड्रिक्स (41 रन) ने पारी का एक छोर संभाले रखा, जबकि ऑलराउंडर जॉर्ज लिंडे ने 31 रन की तेज पारी खेली और कीरोन पोलार्ड ने 20 रन का योगदान दिया।



