Trending

एडिलेड में एंड्रीवा का दबदबा, ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले शानदार फॉर्म का ऐलान

एडिलेड इंटरनेशनल का फाइनल मीरा एंड्रीवा के लिए सिर्फ एक खिताबी मुकाबला नहीं था, बल्कि ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले अपने शानदार फॉर्म का साफ संकेत भी था।

64 मिनट तक चले एकतरफा फाइनल में एंड्रीवा ने विक्टोरिया म्बोको को 6-3, 6-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया और मैच की कहानी शुरुआती झटके के बाद पूरी तरह बदल दी।

मुकाबले की शुरुआत म्बोको के पक्ष में रही, जिन्होंने पहले सेट में 3-0 की बढ़त बना ली। लेकिन इसके बाद एंड्रीवा ने धैर्य और निरंतरता के साथ मैच पर पकड़ बनानी शुरू की।

उन्होंने लगातार नौ गेम जीतते हुए रुख पलट दिया और अंततः आखिरी 13 में से 12 गेम अपने नाम कर मुकाबला समाप्त कर दिया। यह जीत एंड्रीवा के करियर का चौथा डब्ल्यूटीए टूर टाइटल और उनका पहला डब्ल्यूटीए 500 स्तर का खिताब भी रही।

साभार : गूगल

एडिलेड में पूरे सप्ताह एंड्रीवा का आत्मविश्वास झलकता रहा। चार मैचों में उन्होंने कुल 63 गेम खेले, जिनमें 21 बार सर्विस ब्रेक करने में सफल रहीं। उनकी सर्विंग खास तौर पर प्रभावी रही, जहां उन्होंने 125 में से 89 फर्स्ट-सर्व पॉइंट जीते, यानी 71 प्रतिशत से ज्यादा सफलता।

फाइनल में भी उन्होंने म्बोको के खिलाफ पांच बार ब्रेक किया और फर्स्ट सर्व पर 75 प्रतिशत तथा सेकेंड सर्व पर 67 प्रतिशत पॉइंट जीतकर दबदबा बनाए रखा। 15 विनर्स के मुकाबले केवल 11 अनफोर्स्ड गलतियां इस बात का प्रमाण थीं कि उनके खेल में संतुलन और नियंत्रण कितना मजबूत रहा।

इस खिताबी सफर के दौरान एंड्रीवा ने बड़े नामों को भी पीछे छोड़ा। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने गत चैंपियन मैडिसन कीज को हराया, जबकि सेमीफाइनल में घरेलू खिलाड़ी किम्बर्ली बिरेल को मात दी। एडिलेड ट्रॉफी उनके उस बढ़ते रिकॉर्ड में जुड़ गई, जिसमें पहले से एक डब्ल्यूटीए 250 और दो डब्ल्यूटीए 1000 सिंगल्स खिताब शामिल हैं।

इसके अलावा उनके नाम डब्ल्यूटीए 1000 और डब्ल्यूटीए 500 डबल्स टाइटल भी हैं, साथ ही 2024 पेरिस ओलंपिक्स में डायना शनाइडर के साथ जीता गया डबल्स सिल्वर मेडल भी।

इस जीत के साथ एंड्रीवा पीआईएफ डब्ल्यूटीए रैंकिंग में नंबर 7 पर पहुंच जाएंगी। दूसरी ओर, हार के बावजूद म्बोको के लिए यह सप्ताह कई सकारात्मक संकेत लेकर आया। यह उनके करियर की डब्ल्यूटीए फाइनल में पहली हार रही और ऑस्ट्रेलियन ओपन डेब्यू से पहले वह करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग, नंबर 16, तक पहुंचेंगी।

अब एंड्रीवा की नजरें ऑस्ट्रेलियन ओपन पर टिकी हैं, जहां वह डोना वेकिक के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। पिछले दो सीजन में वह यहां चौथे राउंड तक का सफर तय कर चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button