Trending

टी20 विश्व कप को फिलहाल रखा किनारे, निर्णायक वनडे पर भारत का फोकस

भारतीय टीम के सहायक कोच रयान टेन डोएशे ने स्पष्ट किया है कि अगले महीने होने वाला टी20 विश्व कप फिलहाल टीम की प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर नहीं है। उनका मानना है कि टीम का पूरा ध्यान इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी एकदिवसीय श्रृंखला पर होना चाहिए।

सीरीज में दोनों टीमों के बीच 1-1 की बराबरी है, और अब तीसरा तथा निर्णायक मैच रविवार को इंदौर में खेला जाएगा। डिफेंडिंग विजेता भारत इस समय टी20 विश्व कप की सह मेजबानी की तैयारी भी कर रहा है, जो सात फरवरी से शुरू होगा।

भारत का दूसरा वनडे सात विकेट से हारने के बाद डोएशे ने कहा, “आपकी सोच में अगर हमेशा विश्व कप ही रहता है, तो आप भूल जाते हैं कि इस हफ्ते के तीन मैच आएंगे और चले जाएंगे। इससे न तो हम सीख पाते हैं और न ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “रणनीति के मामले में मुझे ऐसा कुछ नहीं दिखता जिसे हमें विश्व कप की तैयारी के लिए टालना पड़े। हमारा फोकस पूरी तरह इस श्रृंखला पर है। हर श्रृंखला महत्वपूर्ण है और व्यक्तिगत रूप से खिलाड़ियों के लिए बहुत कुछ दांव पर है।”

साभार : गूगल

डोएशे ने यह भी बताया कि यह श्रृंखला खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन और अच्छी आदतें बनाने का अवसर है। उन्होंने कहा, “विश्व कप अब भी काफी दूर है, लेकिन यह श्रृंखला टीम को बेहतर प्रदर्शन करने और मजबूत आदतें विकसित करने के बारे में है।

इसलिए हम दोनों पहलुओं को संतुलित करने की कोशिश कर रहे हैं और टी20 विश्व कप के उत्साह को कुछ और दिन के लिए ठंडे बस्ते में रख रहे हैं।”

सहायक कोच ने टी20 विश्व कप टीम के खिलाड़ियों की सुरक्षा पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, “हम उन खिलाड़ियों को सुरक्षित रखना चाहते हैं जो विश्व कप में खेलेंगे, और इस पर हमारी योजना बनी हुई है।”

वहीं, भारतीय टीम चोटों की समस्या से जूझ रही है। टी20 विश्व कप टीम के प्रमुख खिलाड़ी तिलक वर्मा, ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर फिलहाल चोटिल हैं।

Related Articles

Back to top button