Trending

महाराष्ट्र में 29 महानगर पालिकाओं के लिए मतदान जारी, फिल्मी सितारों ने बढ़-चढ़कर किया वोट

मुंबई : महाराष्ट्र में गुरुवार को 29 महानगर पालिकाओं के चुनाव के लिए मतदान जारी है। सुबह 7.30 बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। लोकतंत्र के इस महापर्व में आम जनता के साथ-साथ फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियां भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लेते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही हैं।

 

नाना पाटेकर ने की मतदान की अपील

 

अभिनेता नाना पाटेकर ने बीएमसी चुनाव में वोट डालने के बाद लोगों से मतदान की अपील की। उन्होंने कहा, “मैं वोट डालने के लिए तीन घंटे से ज्यादा सफर करके आया हूं, क्योंकि लोकतंत्र में यह जरूरी है। मैं तुरंत वापस जा रहा हूं। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करें।”

 

इन सितारों ने भी डाला वोट

 

अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी भी बीएमसी चुनाव में मतदान करने पहुंचीं। इसके अलावा बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का परिवार भी वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचा। वीडियो में आमिर खान के साथ उनकी एक्स वाइफ किरण राव, रीना दत्ता, बेटी ईरा खान और बेटे जुनैद खान नजर आए। वहीं, अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और अभिनेता सुनील शेट्टी, जॉन अब्राहम, दिव्या दत्ता ने भी मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।

 

बॉलीवुड सितारों की इस सक्रिय भागीदारी ने मतदाताओं में भी उत्साह बढ़ाया है और लोगों को अधिक संख्या में मतदान करने के लिए प्रेरित किया है। —————

Related Articles

Back to top button