आईपीएल 2026: आरसीबी को बदलना पड़ा होम ग्राउंड, रायपुर में होंगे दो मैच
आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपना ठिकाना बदलना पड़ेगा। अब तक आरसीबी बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल के होम मैच खेलती आ रही थी, लेकिन आईपीएल 2026 में कुछ नए ठिकाने आरसीबी ने तलाशने शुरू कर दिए हैं।
अलग-अलग शहरों को आरसीबी को इस सीजन अपना नया होम बनाना पड़ रहा है। इसी कड़ी में पुष्टि हुई है कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में आरसीबी के दो मैच इस सीजन होंगे। इसकी पुष्टि खुद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साई ने की है।
बेंगलुरु में आरसीबी अपने मैच इसलिए आयोजित नहीं कर पाएगी, क्योंकि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सिक्योरिटी की चिंता है, जहां आईपीएल 2025 की विजेता बनने के बाद टीम पहुंची थी तो स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई थी।
इस घटना के बाद बेंगलुरु से प्रोफेशनल मैचों की मेजबानी छीन ली गई थी। वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 और टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मैचों की मेजबानी भी इस स्टेडियम को नहीं मिली। आरसीबी ऐसे में आईपीएल के अपने दो होम गेम रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित करने वाली है।

मंगलवार 13 जनवरी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई ने कन्फर्म किया कि आरसीबी के होम मैचों के हिस्से के तौर पर रायपुर में दो आईपीएल मैच होंगे। यह घोषणा मुख्यमंत्री और आरसीबी के सीईओ राजेश मेनन के बीच हुई मीटिंग के बाद की गई।
सीएम साई ने एक पब्लिक अनाउंसमेंट में कहा, “आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के संयुक्त सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया और आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के वाइस प्रेसिडेंट राजेश मेनन से मुलाकात हुई।
आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के संयुक्त सचिव श्री प्रभतेज सिंह भाटिया जी एवं आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के वाइस प्रेसिडेंट श्री राजेश मेनन जी से सौजन्य मुलाकात हुई।
इस अवसर पर RCB टीम की जर्सी भेंट की गई तथा आगामी आईपीएल मैचों के आयोजन को… pic.twitter.com/bPIdHDYak7
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 13, 2026
इस अवसर पर आरसीबी टीम की जर्सी भेंट की गई तथा आगामी आईपीएल मैचों के आयोजन को लेकर संभावनाओं एवं आवश्यक व्यवस्थाओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। हमने आज आरसीबी के सीईओ (राजेश मेनन) से बात की। वह हमसे मिलने आए थे। हमने तय किया है कि यहां दो आईपीएल मैच होंगे।”
खबर ये भी है कि आरसीब के बाकी के मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा सकते हैं। पुणे के एमसीए स्टेडियम को भी आरसीबी के अधिकारियों ने देखा था, लेकिन वहां राजस्थान रॉयल्स अपना बेस होम मैचों के लिए बना सकती है।
रायपुर में 2013 में आईपीएल का मैच खेला जा चुका है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना किया था। राजस्थान को इसलिए अपने होम मैच शिफ्ट करने पड़ रहे हैं, क्योंकि राजस्थान क्रिकेट संघ के चुनाव नहीं हुए हैं।



