इंडिया ओपन बैडमिंटन: त्रीसा-गायत्री दूसरे दौर में, प्रिया-श्रुति रोमांचक मैच में हारीं
इंडिया ओपन 2026 सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में जहां भारत की शीर्ष महिला युगल जोड़ी त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने अपना दबदबा कायम रखा, प्रिया कोनजेंगबाम और श्रुति मिश्रा के लिए मुकाबला दिल तोड़ने वाला साबित हुआ।
मंगलवार को खेले गए मुकाबलों में त्रीसा और गायत्री ने अपने अनुभव और निरंतरता का शानदार प्रदर्शन करते हुए थाईलैंड की ओर्निचा जोंगसथापोनपार्न और सुकिता सुवाचाई की जोड़ी को 42 मिनट में 21-15, 21-11 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।
नवंबर में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 टूर्नामेंट का खिताब सफलतापूर्वक बचाने वाली भारतीय जोड़ी ने पूरे मैच के दौरान नेट पर सटीक खेल और तेज स्मैश के जरिए बढ़त बनाए रखी। थाईलैंड की जोड़ी ने दूसरे गेम में अच्छी शुरुआत की, लेकिन त्रीसा और गायत्री ने वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
मैच के बाद गायत्री गोपीचंद ने कहा कि सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की जीत से उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने बताया, “पिछले साल चोटों के कारण थोड़ी परेशानी रही, लेकिन साल के अंत में खिताब जीतना नए सत्र से पहले हमारे लिए काफी सकारात्मक रहा।”

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 2026 के लिए कोई खास लक्ष्य तय नहीं है, बल्कि टीम का फोकस अच्छे नतीजों और प्रदर्शन में निरंतरता पर है। त्रीसा जॉली ने भी मुकाबले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “विरोधी जोड़ी ने अच्छी चुनौती दी, लेकिन अहम मौकों पर हमने धैर्य बनाए रखा और बढ़त लेने के बाद उन्हें वापसी का अवसर नहीं दिया।”
प्रिया कोनजेंगबाम और श्रुति मिश्रा का संघर्षपूर्ण सफर पहले दौर में ही समाप्त हो गया। उन्हें हांगकांग की लोक लोक लुइ और ह्यु येन सेंग की जोड़ी के खिलाफ एक घंटे आठ मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 11-21, 22-20, 22-24 से हार का सामना करना पड़ा।
पहला गेम आसानी से गंवाने के बाद प्रिया और श्रुति ने दूसरे गेम में जोरदार वापसी करते हुए 22-20 से जीत दर्ज कर मुकाबला बराबर कर दिया।
तीसरे और निर्णायक गेम में हांगकांग की जोड़ी ने 20-17 की बढ़त के साथ तीन मैच प्वाइंट हासिल किए, लेकिन भारतीय जोड़ी ने लगातार तीन अंक लेकर स्कोर 20-20 कर दिया। इसके बाद भी मुकाबला पल-पल बदलता रहा।
हांगकांग की जोड़ी ने 21-20 पर फिर मैच प्वाइंट हासिल किया, जिसे भारतीय खिलाड़ियों ने बचा लिया। 22-21 पर प्रिया और श्रुति को खुद मैच प्वाइंट मिला, लेकिन अंततः हांगकांग की जोड़ी ने लगातार तीन अंक जुटाकर जीत अपने नाम कर ली।
पुरुष युगल वर्ग में भारत को सफलता मिली, जहां हरिहरन अम्साकरुणन और एमआर अर्जुन की जोड़ी ने मलेशिया के सिन येव ओंग और ई यी तियो को 36 मिनट में 21-15, 21-18 से हराकर सीधे गेम में दूसरे दौर में प्रवेश किया।
मिश्रित युगल में भारत को निराशा हाथ लगी। ध्रुव रावत और मनीषा की जोड़ी को जापान के हिरोकी मिदोरिकावा और नामी मात्सुयामा के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 9-21, 10-21 से सीधे गेम में हार झेलनी पड़ी।



