Trending

क्रिकेट जगत में प्रेम की खुशखबरी : दो खिलाड़ी अब सगाई के बंधन में

क्रिकेट जगत से एक साथ दो खुशखबरी सामने आई हैं, जहां भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अपनी निजी जिंदगी में नया अध्याय शुरू किया है।

भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर शिखर धवन ने अपने फैंस के साथ अपनी जिंदगी की बड़ी खुशखबरी साझा की है। लंबे इंतजार के बाद धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन से सगाई कर ली है। इस खास पल की जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट से दी।

धवन द्वारा साझा तस्वीर में दोनों के हाथ नजर आ रहे हैं, जिसमें सोफी के हाथ में सगाई की अंगूठी साफ दिखाई दे रही है। तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया, “साझा मुस्कुराहट से साझा सपनों तक। हमारी सगाई पर प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए सबका आभार। हमने हमेशा साथ रहने का फैसला किया है।”

Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) Soph (@sophieshine93)

शिखर धवन इससे पहले आएशा मुखर्जी के साथ लंबे समय तक शादी के बंधन में रहे थे, लेकिन 5 अक्टूबर 2023 को दोनों का तलाक हो गया था।

Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) Soph (@sophieshine93)

तलाक के बाद धवन करीब डेढ़ साल से आयरलैंड की रहने वाली सोफी शाइन को डेट कर रहे थे, और अब इस रिश्ते को उन्होंने सगाई के जरिए नया नाम दे दिया है।

(@anabrumwell) Will Jacks (@willjacks9)

सिर्फ शिखर धवन ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर विल जैक्स ने भी अपनी निजी जिंदगी में बड़ा फैसला लिया है। विल जैक्स ने अपनी लंबे समय से पार्टनर रहीं एना ब्रमवेल से सगाई कर ली है। एना ब्रमवेल ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट से साझा की है।

(@anabrumwell) Will Jacks (@willjacks9)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया में सिडनी टेस्ट के खत्म होने के बाद विल जैक्स ने सिडनी हार्बर ब्रिज के सामने एक बोट पर एना को शादी के लिए प्रपोज किया और उन्हें सगाई की अंगूठी पहनाई।

Related Articles

Back to top button