भारत नहीं आए तो बाहर! टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर आईसीसी ने बांग्लादेश को घेरा
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साफ बोल दिया है कि या तो भारत में आकर टूर्नामेंट खेलो या फिर अपने पॉइंट्स गंवाए।
पॉइंट्स गंवाने का सीधा सा मतलब है कि अगर बांग्लादेश टीम भारत में नहीं खेलती है तो उसे लीग फेज में कोई भी पॉइंट्स नहीं मिलेगा और टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ जाएगा, क्योंकि संयोग से सारे मैच बांग्लादेश के भारत में हैं और बिना पॉइंट्स के आप सुपर 8 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकते।
दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उस समय भारत में टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेलने का मुद्दा आईसीसी के सामने उठाया था, जब बीसीसीआई ने मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर करने का निर्देश दिया था।
आईसीसी बीसीबी की मांग को स्वीकार करती हुई नजर नहीं आ रही है। रिपोर्ट की मानें तो मंगलवार 6 जनवरी को हुई एक वर्चुअल मीटिंग में आईसीसी ने बीसीबी से कहा कि वह सुरक्षा चिंताओं के कारण बांग्लादेश के मैच भारत के बाहर खेलने की बीसीबी की रिक्वेस्ट को मना कर रहा है।

रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि आईसीसी ने बीसीबी से कहा है कि बांग्लादेश को टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आना होगा, नहीं तो पॉइंट्स गंवाने का खतरा रहेगा।
हालांकि, बीसीबी ने दावा किया है कि गवर्निंग बॉडी ने उन्हें ऐसा कोई अल्टीमेटम नहीं दिया है। मंगलवार के फैसले के नतीजे पर बीसीसीआई और बीसीबी की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी भी नहीं दी गई है।
आईसीसी के इस कदम से ये भी साफ हो गया है कि जो भी टीम किसी देश में टूर्नामेंट नहीं खेलेगी, उसे पॉइंट्स गंवाने पड़ेंगे। पहले भी ऐसा हुआ है और अब भी ऐसा ही होगा।
क्रिकेट इतिहास में अब तक कुल 4 बार ऐसा हुआ है जब किसी टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट के दौरान किसी देश में मैच खेलने से इनकार किया और प्रतिद्वंद्वी टीम को ‘वॉकओवर’ या ‘फोरफीट’ दी है। ये सभी मामले सुरक्षा कारणों या राजनीतिक अस्थिरता से जुड़े थे।
1996 के वनडे वर्ल्ड कप में दो बार और इतनी ही बार 2003 के वनडे विश्व कप में देखने को मिला था। भारत और पाकिस्तान के मामले में चीजें अलग हैं, जो कि अब हाइब्रिड मॉडल पर ही एसीसी या आईसीसी के इवेंट्स खेलते हैं।



