प्रयागराज पहुंचे आयुष्मान खुराना बोले : ‘रेंडमिक रिदम से कर रहा हूँ पेंडमिक का सामना’
फिल्म अभिनेता आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म डॉक्टर जी को लेकर चर्चा में है। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग भोपाल में खत्म करने के बाद अब आयुष्मान खुराना अब प्रयागराज (इलाहबाद) पहुंच चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार आयुष्मान खुराना यहां फिल्म के सेकेण्ड शेड्यूल की शूटिंग जल्द ही शुरू करेंगे। वहीं प्रयागराज पहुंचने के बाद आयुष्मान खुराना ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है,जिसमें वह शर्टलेस अवतार में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए आयुष्मान ने लिखा-‘लाल ईटों वाली दीवारें। आधे बादल से ढकी हुई धूप अंदर आ रही है। होममेड शेक का स्वाद ले रहा हूं। इस वीकेंड का सबसे लेटेस्ट गाना बज रहा है। अपनी जिंदगी के रेंडमिक रिदम से पेंडमिक यानी कि महामारी का सामना कर रहा हूं। यह तो एक शब्द भी नहीं है। रेंडमिक। लिखते हुए इसके नीचे लाल लाइन आ गई। लेकिन क्या हम यहां यात्रा करते हुए अपनी खुद की लाइन और अपने खुद के रास्ते बनाने के लिए नहीं हैं? बताया नहीं आपको, ट्रैवल करते हुए हम प्रयागराज पहुंच चुके हैं। इंकलाब इलाहाबाद!
सोशल मीडिया पर फैंस आयुष्मान के इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं और इसपर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘डॉक्टर जी’ एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म होगी।इस फिल्म में अभिनेत्री रकुलप्रीत आयुष्मान खुराना के अपोजिट लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म में आयुष्मान डॉक्टर की भूमिका में हैं। फिल्म में उनके किरदार का नाम डॉक्टर उदय होगा।आयुष्मान के लिए यह पहला मौका होगा जब वह किसी फिल्म में डॉक्टर की भूमिका निभाते नजर आयेंगे। वहीं फिल्म में रकुलप्रीत एक मेडिकल स्टूडेंट के किरदार में होंगी और फिल्म में उनके किरदार का नाम डॉक्टर फातिमा होगा। जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन अनुभूति कश्यप कर रही हैं। बतौर निर्देशक ये उनकी पहली फिल्म होगी।