Trending

हालैंड बेअसर, सुंदरलैंड ने सिटी को रोका, आर्सेनल चार अंक आगे

एर्लिंग हालैंड की मौजूदगी के बावजूद मैनचेस्टर सिटी को सुंदरलैंड के खिलाफ अहम मैच गोलरहित ड्रॉ खेला जिससे आर्सेनल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में चार अंक की बढ़त हासिल कर ली है।

लिवरपूल भी लीड्स के खिलाफ गोल करने में नाकाम रहा और उसे एनफील्ड में गोलरहित ड्रॉ खेलने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। शीर्ष पर काबिज आर्सेनल के अब 19 मैच में 45 अंक हैं जबकि मैनचेस्टर सिटी इतने ही मैच में 41 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।

लिवरपूल के अब 33 अंक हो गए हैं और वह पहले की तरह चौथे स्थान पर है। एस्टन विला 39 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

@premierleague

गुरुवार को खेले गए सभी मैच ड्रॉ रहे। टोटेनहम ने ब्रेंटफोर्ड में गोलरहित ड्रॉ खेला। एक अन्य मैच में फुलहम ने क्रिस्टल पैलेस के खिलाफ 80वें मिनट में गोल करके मैच को 1-1 से ड्रॉ समाप्त किया।

Related Articles

Back to top button