Trending

टेस्ट सत्र से पहले पीसीबी का बड़ा फैसला, अजहर महमूद को समय से पहले हटाया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगामी टेस्ट सत्र की रणनीतिक तैयारियों के तहत राष्ट्रीय टेस्ट टीम के मुख्य कोच अजहर महमूद से उनके अनुबंध की समाप्ति से तीन महीने पहले ही अलग होने का फैसला किया है।

पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर अजहर महमूद का दो साल का अनुबंध मार्च 2026 तक था, लेकिन बोर्ड ने उन्हें तय समय से पहले पद से हटा दिया। बोर्ड के करीबी एक विश्वसनीय सूत्र के अनुसार, अजहर का अनुबंध मार्च में समाप्त हो रहा था और पाकिस्तान की अगली टेस्ट सीरीज़ भी मार्च 2026 से शुरू होनी है।

ऐसे में पीसीबी नए मुख्य कोच को लेकर अपनी योजना पहले से तैयार करना चाहता है, ताकि आगामी दौरों और घरेलू श्रृंखलाओं से पहले टीम को स्थिर नेतृत्व मिल सके।

अजहर महमूद को पिछले साल पाकिस्तान टेस्ट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। अब सूत्रों का कहना है कि पीसीबी ने न सिर्फ नए मुख्य कोच की तलाश शुरू कर दी है, बल्कि टेस्ट टीम के सहायक कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव संभव है।

साभार : गूगल

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र के तहत पाकिस्तान की टेस्ट यात्राओं की शुरुआत मार्च 2026 में बांग्लादेश दौरे से होगी। इसके बाद टीम जुलाई 2026 में वेस्टइंडीज और अगस्त–सितंबर 2026 में इंग्लैंड का दौरा करेगी।

घरेलू क्रिकेट के मोर्चे पर पाकिस्तान नवंबर–दिसंबर 2026 में श्रीलंका की मेजबानी करेगा, जबकि मार्च 2027 में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर आएगी। इन अहम श्रृंखलाओं को देखते हुए पीसीबी का फोकस अभी से मजबूत कोचिंग ढांचे के निर्माण पर है।

Related Articles

Back to top button