Trending

मुंबई इंडियन्स का बड़ा कदम, क्रिस्टन बीम्स को सौंपी स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी

गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स ने महिला प्रीमियर लीग 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया की पूर्व लेग स्पिनर क्रिस्टन बीम्स को स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया।

बीम्स ऑस्ट्रेलिया विश्व कप अभियानों में अहम भूमिका निभा चुकी हैं। वह 2017 एकदिवसीय विश्व कप में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाली खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर थीं।

कोचिंग में आने से पहले बीम्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में एक टेस्ट, 30 वनडे और 18 टी20 मैच खेले। उन्होंने महिला बिग बैश लीग में भी 45 टी20 मैच खेले।

बीम्स के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात कें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 1 टेस्ट खेला है जिसमें उन्हें 11 ओवर की गेंदबाजी के बावजूद एक भी विकेट नहीं गिरा है। उन्होंने 30 महिला वनडे खेले हैं जिनमें उनके नाम 42 विकेट दर्ज हैं।

साभार : गूगल

ओडीआई में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 4 विकेट है। इसी तरह 18 टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 20 विकेट हैं। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर 3 विकेट है।

बीम्स ने महिला बिग बैश लीग और द हंड्रेड में कोचिंग दी है। वह ऑस्ट्रेलिया महिला अंडर-19 टीम की कोच, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में नेशनल डेवलपमेंट लीड और क्रिकेट तस्मानिया में कम्युनिटी क्रिकेट मैनेजर (दक्षिण)भी रह चुकी हैं। डब्ल्यूपीएल का चौथा सत्र नौ जनवरी से पांच फरवरी तक खेला जाएगा।

Related Articles

Back to top button