Trending

लखनऊ का जलवा, स्पोर्ट्स हॉस्टल और स्पोर्ट्स कॉलेज सेमीफाइनल में

प्रदेश स्तरीय पुरुष जूनियर हॉकी प्रतियोगिता

लखनऊ। लखनऊ स्पोर्ट्स हॉस्टल और लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज ने प्रदेश स्तरीय पुरुष जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के तालमेल भरे खेल की बदौलत सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय एवं यूपी हॉकी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में लखनऊ स्पोर्ट्स हॉस्टल ने बस्ती मंडल को आक्रामक खेल का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए 5–0 से हराया।

लखनऊ के खिलाड़ियों ने लगातार दबाव बनाते हुए विपक्षी टीम को कोई अवसर नहीं दिया और पूरे समय मैच पर नियंत्रण बनाए रखा।

वहीं स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ ने बरेली मण्डल के खिलाफ शुरू से ही आक्रामक तेवर दिखाए और 7–1 की बड़ी जीत से सेमीफाइनल में प्रवेश किया। विजेता टीम ने तेज़ रफ्तार खेल और सटीक फिनिशिंग के दम पर जीत हासिल की।

अन्य क्वार्टर फाइनल में झांसी स्पोर्ट्स हॉस्टल ने संतुलित आक्रमण और मजबूत रक्षा के सहारे सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज को 3–1 से पराजित किया। वहीं वाराणसी स्पोर्ट्स हॉस्टल ने अनुशासित और रणनीतिक खेल का प्रदर्शन करते हुए लखनऊ मण्डल को 2–0 से मात दी।

मंगलवार को सेमीफाइनल में लखनऊ स्पोर्ट्स हॉस्टल की टक्कर वाराणसी स्पोर्ट्स हॉस्टल से होगी जबकि लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के सामने झांसी स्पोर्ट्स हॉस्टल की चुनौती होगी।

Related Articles

Back to top button