Trending

अपराजित रहते हुए राउंडग्लास हॉकी अकादमी ने जीता सब-जूनियर खिताब

हॉकी इंडिया सब-जूनियर पुरुष अकादमी चैंपियनशिप

सूरत : राउंडग्लास हॉकी अकादमी ने हॉकी इंडिया सब-जूनियर पुरुष अकादमी चैंपियनशिप 2025 – ज़ोन ए एवं बी का खिताब अपने नाम करते हुए एक प्रभावशाली अभियान का समापन किया। सोमवार को सूरत में खेले गए फाइनल मुकाबले में अकादमी ने आर्मी बॉयज़ स्पोर्ट्स कंपनी को 2-0 से हराया।

यह खिताबी जीत एक लगभग निर्दोष टूर्नामेंट अभियान का परिणाम रही, जिसमें राउंडग्लास हॉकी अकादमी पूरी प्रतियोगिता में अपराजित रही। ग्रुप चरण में अपने दोनों मुकाबले शानदार अंदाज़ में जीतने के बाद, युवा खिलाड़ियों ने नॉकआउट चरण में भी बेहतरीन संयम और मानसिक मजबूती का प्रदर्शन किया, जहां सेमीफाइनल में सेल हॉकी अकादमी के खिलाफ दबाव भरे शूटआउट में जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई।

फाइनल मुकाबले के शुरुआती दो क्वार्टरों में दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। लंबे समय तक चले इस संतुलित मुकाबले में 35वें मिनट में राउंडग्लास हॉकी अकादमी को सफलता मिली, जब अली रज़्ज़ाक ने शानदार फील्ड गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई।

बराबरी की तलाश में आर्मी बॉयज़ के दबाव के बावजूद, राउंडग्लास हॉकी अकादमी की रक्षापंक्ति अनुशासित बनी रही। मैच समाप्त होने से चार मिनट पहले सन्मुख सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलते हुए बढ़त दोगुनी कर दी और मुकाबले को पूरी तरह अपनी टीम के पक्ष में कर दिया। सब-जूनियर श्रेणी में अंडर-16 आयु वर्ग से कम उम्र के खिलाड़ी शामिल होते हैं।

यह जीत राउंडग्लास हॉकी अकादमी के लिए आत्मविश्वास और पुनरुत्थान का प्रतीक रही, खासकर तब जब 2024 संस्करण में टीम को आरके रॉय हॉकी अकादमी के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में शूटआउट के जरिए निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा था।

पूरे टूर्नामेंट में राउंडग्लास हॉकी अकादमी का प्रदर्शन अनुशासन, दृढ़ता और निरंतर दबदबे का उत्कृष्ट उदाहरण रहा, जिसने उसे एक मजबूत प्रतिभा-विकास केंद्र के रूप में और सुदृढ़ किया।

परिणाम:
• राउंडग्लास हॉकी अकादमी ने सल्यूट हॉकी अकादमी को 18-1 से हराया
• राउंडग्लास हॉकी अकादमी ने चीमा हॉकी अकादमी को 8-0 से मात दी
• सेमीफाइनल: राउंडग्लास हॉकी अकादमी 1-1 सेल हॉकी अकादमी (नियमन समय), शूटआउट में 3-2 से जीत

Related Articles

Back to top button