Trending

अनुज कुमार व सिद्धि सिंह ने जीते अंडर-16 खिताब

उत्तर प्रदेश राज्य टेनिस टूर्नामेंट 2025

लखनऊ। लखनऊ के अनुज कुमार ने उत्तर प्रदेश राज्य टेनिस टूर्नामेंट 2025 में कोर्ट पर सटीक खेल दिखाते हुए बालक अंडर-16 खिताब जीत लिया। उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित टूर्नामेंट में सिद्धि सिंह बालिका अंडर-16 एकल में विजेता बनीं।

गोमतीनगर विजयंत खंड स्थित मिनी स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर रविवार को खेले गए मुकाबलों में बालक अंडर-16 एकल के फाइनल में अनुज कुमार ने दमदार खेल दिखाते हुए लखनऊ के ही विराट सिंह को 6-3 से शिकस्त दी और विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। अनुज का आक्रामक खेल पूरे मैच में विपक्षी पर भारी पड़ा।

दूसरी ओर बालिका अंडर-16 एकल के फाइनल में सिद्धि सिंह ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए संस्कृति गौतम को 6-3 से पराजित किया।

वहीं अनुज कुमार ने बालक अंडर-18 एकल सेमीफाइनल में जीत से दोहरे खिताब की ओर कदम बढ़ा दिए। अनुज कुमार ने अनुरुद्ध कुमार को 6-4 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि विराट सिंह ने विवेक विश्वकर्मा को 5-2 से पराजित किया।

वहीं पुरुष 30 वर्ष से अधिक एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में गोविंद पी.मौर्या, निर्भय एस सोनी, शोभित टंडन, दीपक यादव, हरिओम सिंह, सचिन साहू, राज कुमार ने जीत से अंतिम आठ में स्थान सुरक्षित किया।

Related Articles

Back to top button