उप्र में तीन आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण
लखनऊ। राज्य सरकार ने शुक्रवार की सुबह उत्तर प्रदेश के तीन आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण किया है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जिन आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। उनमें सर्वप्रथम महेन्द्र वर्मा को आयुष मिशन उप्र का मिशन निदेशक के पद पर नवीन तैनाती मिली है। सुखलाल भारती को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा बनाया गया है। इसके अलावा हरिकेश चौरसिया को आयुष विभाग के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है।