Trending

दिल्ली में अब गुजरात की तर्ज पर विकसित होंगे ‘थीम बेस्ड’ जंगल; अफसरों का दल करेगा राशि, नक्षत्र और तपो वनों का अध्ययन

पल्लवी श्रीवास्तव: दिल्ली सरकार आने वाले दिनों में गुजरात की तर्ज पर विषय आधारित वनीकरण विकसित करने की तैयारी कर रही है। इसे लेकर पर्यावरण एवं वन क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों की भी सहायता ली जाएगी। इस योजना को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए दिल्ली सरकार के वन विभाग के अधिकारियों का एक दल गुजरात का दौरा करेगा।

अधिकारियों का यह दल विषय आधारित वनीकरण विकसित करने की पद्धतियों का गहन अध्ययन करेगा। दिल्ली सरकार के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले दिनों दिल्ली रिज क्षेत्र के लिए हरित कार्य योजना और सौंदर्यीकरण को लेकर एक अहम बैठक की थी। इस बैठक में गृह सचिव की ओर से दिल्ली सरकार को निर्देश दिए गए कि विषय आधारित वनीकरण विकसित करने के लिए गुजरात का दौरा किया जाए।

केंद्र ने दिल्ली सरकार को जलाशयों आदि को विकसित करने के भी निर्देश दिए हैं, जिसके लिए विशेषज्ञों की सहायता लेने को कहा गया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली भर में 1,000 से अधिक जलाशय हैं, जिनमें सबसे अधिक दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के अधीन हैं।

सूत्रों के अनुसार, गुजरात दौरे पर जाने वाले अधिकारियों के दल को वहां विकसित किए गए विषय आधारित वनों का गहन अध्ययन करने के निर्देश दिए गए हैं। केंद्र की ओर से बताया गया कि गुजरात में विकसित राशि वन, नक्षत्र वन और तपोवन जैसे विषय आधारित वन इसके प्रमुख उदाहरण हैं। दिल्ली सरकार के अधिकारी गुजरात सरकार के संबंधित अधिकारियों के साथ इन वनों के विकास, रखरखाव और उनके पर्यावरणीय प्रभावों पर विचार-विमर्श करेंगे।

Related Articles

Back to top button