एशेज में ऑस्ट्रेलिया की बढ़त, स्मिथ ने इंग्लैंड टीम के मानसिक दबाव को समझा
एशेज सीरीज में इंग्लैंड की लगातार हार और उसके बाद उठे विवादों के बीच दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने प्रतिद्वंद्वी टीम के प्रति संवेदनशील और मानवीय रुख अपनाया है।
स्मिथ का मानना है कि हार के दौर में किसी भी टीम पर मानसिक दबाव कई गुना बढ़ जाता है और बाहरी चर्चाएं हालात को और कठिन बना देती हैं।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मीडिया से बातचीत के दौरान स्मिथ ने कहा कि हार के बाद खिलाड़ियों को किस तरह की आलोचनाओं और दबावों से गुजरना पड़ता है, यह वह अच्छी तरह समझते हैं। उन्होंने कहा,
“जब आप लगातार हार रहे होते हैं तो हर नजर आप पर होती है। छोटी-छोटी बातें भी बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश की जाती हैं। ऐसे समय में हालात काफी मुश्किल हो सकते हैं।”

स्मिथ ने यह भी स्वीकार किया कि विदेशी दौरों पर खिलाड़ियों के लिए मैदान के बाहर के अनुभव भी अहम होते हैं। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड टीम को दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच लंबा ब्रेक मिला था, लेकिन हार के दबाव के कारण वे उस समय का सही तरीके से उपयोग नहीं कर सके।
“आप एक ऐसे देश में होते हैं जहां बाहर जाकर मजा भी किया जा सकता है और उस जगह को महसूस भी किया जा सकता है। लेकिन दबाव इतना होता है कि आप खुद को पूरी तरह स्विच ऑफ नहीं कर पाते। मुझे एक तरह से उनके लिए बुरा लग रहा है,” स्मिथ ने कहा।
इंग्लैंड टीम न सिर्फ शुरुआती तीन टेस्ट हार चुकी है, बल्कि कुछ खिलाड़ियों के कथित तौर पर अधिक शराब पीने की खबरों के कारण भी सुर्खियों में है। इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए स्मिथ ने संतुलित राय रखी।
उन्होंने कहा, “मैं इस बारे में ज्यादा नहीं कह सकता कि वे क्या महसूस कर रहे हैं या चीजों को कैसे संभाल रहे हैं। लेकिन जब आप दो टेस्ट हार जाते हैं और आपको लंबा ब्रेक मिलता है, तो कभी-कभी गेम से दूर जाकर खुद को रीसेट करना जरूरी होता है।”
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच मिले समय के दौरान कुछ खिलाड़ियों, खासकर बेन डकेट, पर लगे अत्यधिक शराब पीने के आरोपों की गंभीरता से जांच कर रहा है।
मैदान पर स्थिति की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया शुरुआती तीनों टेस्ट जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना चुका है। आगामी चौथा और पांचवां टेस्ट मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे, जहां टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे। स्मिथ की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य दोनों टेस्ट जीतकर एशेज सीरीज में क्लीन स्वीप करना होगा।



