आईसीसी रैंकिंग : तिलक वर्मा टॉप- थ्री में, जसप्रीत बुमराह को कमिंस की चुनौती
आईसीसी की बुधवार को जारी ताज़ा रैंकिंग में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपनी जबरदस्त फॉर्म का असर दिखाया है। शानदार बल्लेबाजी के दम पर उन्होंने टी20 रैंकिंग में लंबी छलांग लगाते हुए टॉप-3 में आ गए है।
टेस्ट क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह की बादशाहत को कड़ी चुनौती मिल रही है। बुमराह नंबर-1 पर हैं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए चार पायदान की छलांग लगाकर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।
मिचेल स्टार्क भी तीसरे स्थान पर काबिज हैं और बुमराह को लगातार दबाव में रखे हुए हैं। एडिलेड में खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट में पैट कमिंस ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 6 विकेट झटके।
कमिंस के इस दमदार प्रदर्शन का सीधा असर एशेज सीरीज पर भी पड़ा, जहां ऑस्ट्रेलिया ने लगातार तीसरा मैच जीतकर 3-0 की अजेय बढ़त हासिल की और एशेज को रिटेन कर लिया।
टी20 रैंकिंग की बात करें तो इस समय भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा साफ नजर आ रहा है। अभिषेक शर्मा पहले स्थान पर मजबूती से जमे हुए हैं, जबकि तिलक वर्मा अब उनसे काफी करीब पहुंच गए हैं।
हालांकि, भारतीय टीम के लिए एक चिंता की खबर भी सामने आई है। टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है, जिसके चलते वह टॉप-10 से बाहर होकर 11वें स्थान पर खिसक गए हैं।



