विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार का तूफान, 574 रन बनाकर रचा इतिहास
बिहार टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के पहले ही मैच में तहलका मचा दिया। पहले खिलाड़ियों ने और फिर टीम ने रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाए।
विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रांची में अपना पहला मैच खेल रही बिहार की टीम ने एक ऐसा स्कोर बना दिया, जो कि करीब 5 दशक के लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है।
अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ बिहार ने 574 रन बनाए। 3 बल्लेबाजों ने इस पारी में शतक जड़ा। लिस्ट ए क्रिकेट में पहली बार किसी टीम ने 550 रनों का आंकड़ा पार किया है। लिस्ट ए क्रिकेट में सिर्फ दूसरी बार किसी टीम ने 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। हैरानी की बात ये है कि दोनों बार सामने अरुणाचल की टीम थी।
तमिलनाडु टीम ने 2022 में अरुणाचल के खिलाफ 505 रन बनाए थे। बिहार के लिए इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने 190 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि कप्तान सकीबुल गनी और विकेटकीपर आयुष ने भी शतक जड़ा।
बिहार की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 33 रन बनाकर मंगल महरोर आउट हुए, लेकिन उस समय तक टीम का स्कोर 158 था। तब तक वैभव सूर्यवंशी अपना शतक पूरा कर चुके थे।
नंबर 3 पर उतरे पीयूष सिंह 77 रन बनाए। आयुष लोहारुका 116 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अनमोलप्रीत सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी में शतक जड़ा हुआ है। वहीं, अब लिस्ट में वैभव सूर्यवंशी का नाम तीसरे पायदान पर है, जिन्होंने इसी मैच में शतक जड़ा था।



