नेट से मैदान तक ऑलराउंड तैयारी, अमोल मजूमदार की सोच का असर: शेफाली
भारतीय महिला क्रिकेट टीम में बहु-भूमिका की संस्कृति को रेखांकित करते हुए सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने कहा कि मौजूदा टीम माहौल ऐसा है, जहां हर खिलाड़ी से हर परिस्थिति के लिए तैयार रहने की अपेक्षा की जाती है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्य कोच अमोल मजूमदार का जोर इसी बात पर रहता है कि केवल विशेषज्ञ गेंदबाज ही नहीं, बल्कि सभी खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी करने में सक्षम हों।
शेफाली के अनुसार, इसी सोच का असर है कि टीम की सभी बल्लेबाज नियमित रूप से नेट सत्रों में गेंदबाजी का अभ्यास करती हैं।
उन्होंने कहा कि मैदान पर लंबे समय तक फील्डिंग करते-करते जब गेंदबाजी का मौका मिलता है, तो इससे खिलाड़ी तरोताजा भी महसूस करते हैं और टीम के लिए अतिरिक्त योगदान दे पाते हैं।
मंगलवार को विशाखापत्तनम में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में शेफाली ने नाबाद 69 रन की शानदार पारी खेली, जिससे भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली। यह पारी भारत में शेफाली का टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वोच्च स्कोर भी रही।
मैच के बाद गेंदबाजी विकल्पों पर बातचीत करते हुए शेफाली ने कहा कि उन्हें खुद गेंदबाजी करना बेहद पसंद है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि फील्डिंग से ऊबने के बाद गेंद हाथ में आना एक तरह से राहत देता है और इससे टीम को फायदा पहुंचता है।
उन्होंने बताया कि अमोल मजूमदार लगातार खिलाड़ियों को यह याद दिलाते रहते हैं कि कोई भी गेंदबाजी कर सकता है, इसलिए सभी को मानसिक और तकनीकी रूप से तैयार रहना चाहिए।
शेफाली ने उदाहरण देते हुए कहा कि स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और वह खुद नियमित रूप से नेट पर गेंदबाजी करती हैं। उनके अनुसार, क्रिकेट ऐसा खेल है जिसमें कभी भी टीम को किसी भी खिलाड़ी की जरूरत पड़ सकती है, इसलिए बहु-कौशल होना बेहद जरूरी है।
हालांकि भारत का अब तक बल्लेबाजी और गेंदबाजी में प्रदर्शन मजबूत रहा है, लेकिन फील्डिंग को लेकर शेफाली ने माना कि अभी सुधार की गुंजाइश है।
उन्होंने बताया कि अगले साल इंग्लैंड में होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम इस अहम विभाग पर विशेष मेहनत कर रही है। उनके मुताबिक, खिलाड़ी छोटी-छोटी बातों पर भी ध्यान दे रहे हैं और लगातार अपने खेल को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
इसके अलावा शेफाली ने बाएं हाथ की स्पिनर वैष्णवी शर्मा की भी सराहना की, जिन्होंने अपने दूसरे अंतरराष्ट्रीय मैच में पहला विकेट हासिल किया।
शेफाली ने कहा कि भले ही वैष्णवी खुद ज्यादा उत्साहित नजर नहीं आ रही थीं, लेकिन पूरी टीम उनकी उपलब्धि से बेहद खुश थी। उन्होंने भरोसा जताया कि वैष्णवी आत्मविश्वास के साथ अच्छी गेंदबाजी कर रही हैं और भविष्य में टीम के लिए अहम साबित होंगी।



