9 महीनों का खामोश सपना हुआ पूरा, शार्दुल ठाकुर के घर आया नन्हा मेहमान
टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी मिताली पारुलकर ने बेटे को जन्म दिया है। नया साल शुरू होने से ठीक पहले शार्दुल ने फैंस के साथ यह खुशी साझा की है।
शार्दुल ठाकुर ने 27 फरवरी 2023 को मिताली से शादी की थी। दोनों स्कूल के समय से ही एक दूसरे को जानते थे। नवंबर 2021 में दोनों ने सगाई की थी। इसमें रोहित शर्मा समेत कई क्रिकेटर शामिल हुए थे। इससे पहले उन्होंने पत्नी के प्रेग्नेंसी के बारे में कोई पोस्ट नहीं डाला था।
शार्दुल ने लिखा, ‘माता-पिता के दिल में छिपा, खामोशी, विश्वास और अथाह प्यार से सुरक्षित। हमारा छोटा सा राज आखिरकार आ गया है। स्वागत है, प्यारे बेटे – वह सपना जिसे हमने 9 खूबसूरत महीनों तक चुपचाप संजोकर रखा था।’

Mittali Thakur (@mittaliparulkar_)
कॉमर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद मिताली ने कंपनी सेक्रेटरी के तौर पर अपना करियर शुरू किया। लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि उनका असली पैशन कहीं और है।

Mittali Thakur (@mittaliparulkar_)
आखिरकार, उन्होंने अपने पैशन को फॉलो करने का फैसला किया और अपना खुद का बिजनेस शुरू किया। बेकिंग के प्रति मिताली के प्यार ने उन्हें ठाणे में अपनी बेकरी, ऑल जैज बेकरी खोलने के लिए प्रेरित किया, जो जल्द ही शहर की सबसे पसंदीदा बेकरियों में से एक बन गई है।

Mittali Thakur (@mittaliparulkar_)
2017 में शार्दुल ने भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने 13 टेस्ट के अलावा 47 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
भारत के लिए उनके नाम 775 रन के साथ ही 131 विकेट दर्ज हैं। इंग्लैंड दौरे पर जुलाई में उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट खेला था।

Mittali Thakur (@mittaliparulkar_)
आईपीएल 2026 में वह अपनी घरेलू टीम मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे। फ्रेंचाइजी ने लखनऊ से ट्रेड करके उन्हें अपने साथ जोड़ा है।



